रतलाम ( ivnews)
 शहर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से भेंट की थी। उन्होंने रतलाम मेडिकल कॉलेज में सीटी स्केन मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की पहल पर श्री शुक्ल ने 9 करोड़ 75 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे जल्द ही मेडिकल कॉलेज को एडवांस कार्डियेक फेसेलिटी के साथ सीटी स्कैन मशीन मिलेगी। ज्ञात रहे कि अब तक सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए मरीजों को बाहर रेफर किया जा रहा था। मशीन प्राप्त होने पर अब मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। श्री काश्यप ने राशि की स्वीकृति प्रदान करने पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

By V meena

error: Content is protected !!