रतलाम ( ivnews) NEET 2025 में सफल होकर एमबीबीएस कॉलेज में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान मंदसौर विधानसभा के विधायक विपिन जैन द्वारा समारोह आयोजित कर किया गया। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

सम्मानित विद्यार्थियों में मनीष कुमावत (पिता: जगदीश जी, ग्राम बाबरेचा, जिला मंदसौर), मो.जीशान (पिता: शकील जी, जिला मंदसौर) और भव्य जैन (पिता: नितिन जी, जिला मंदसौर) थे. विधायक विपिन जैन ने तीनों विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे डॉक्टर बनने तथा देश सेवा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमावत को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि अभ्यास संस्थान की पूरी टीम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है और मालवा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने डॉ. राकेश कुमावत का विशेष धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

विधायक ने कहा कि रतलाम, जो पहले “स्वर्ण नगरी” के नाम से प्रसिद्ध है, अब धीरे-धीरे “शिक्षा नगरी” के रूप में उभर रहा है और इस तरह के उत्साहवर्धक कार्यक्रम क्षेत्र की सकारात्मक दिशा को और मजबूत करते हैं।

By V meena

error: Content is protected !!