
रतलाम ( ivnews) जावरा शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम को खरीदने और बेचने वाले को गिरफ्तार कर दो किलो से अधिक अफीम जब्त की. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट मे मामला दर्ज किया गया.
रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराजसिंह चौहान, थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे जावरा शहर थाना के उप निरीक्षक चन्द्रशेखर डिगा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुवे 29 सितम्बर 2025 को पापुलर मैरीज गार्डन के सामने उज्जैन बायपास रोड जावरा से आरोपी रावताराम पिता गंगाराम जाट उम्र 45 साल निवासी ग्राम जगराम ढाणी परेउ थाना गीडा तहसील गीडा जिला बालोतरा ( राजस्थान ) को अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 260 किलोग्राम किमती 3,00,000 रुपये व एक होण्डा साईन मोटर साईकिल किमती 50,000 रुपये कुल किमती 3,50,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी रावताराम से पुछताछ मे उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम आरोपी नागेश्वर पिता कमलेश पाटीदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम गोंदी धरमसी थाना रिंगनोद जिला रतलाम से लाना बताया इस पर पुलिस ने आरोपी नागेश्नर पाटीदार को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी-
01. रावताराम पिता गंगाराम जाट उम्र 45 साल निवासी ग्राम जगराम ढाणी परेउ थाना गीडा तहसील गीडा जिला बालोतरा राजस्थान
02. नागेश्वर पिता कमलेश पाटीदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम गोंदी धरमसी थाना रिंगनोद जिला रतलाम
जप्त मश्रुका-
1.एक प्लास्टिक की थैली मे भरी 2.260 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम किमती 3,00000 रुपये
- एक काले रंग की होण्डा साईन मोटर साईकिल क्रमांक – RJ04SS2637 किमती 50,000 रुपये कुल किमती मश्रुका 3,50,000/- ( तीन लाख पचास हजार रुपये )
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.चन्द्रशेखर डिगा , प्रआर. जाकिऱ खान, प्रआर.मृदंग सातपुते, प्रआर.जगदीशचन्द,आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह, यशवंत जाट, दिपक यादव , नारायणसिंह , राधेश्याम , चौहान , शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया , राजेश पंवार , राजेश परिहार , ललीतसिंह जगावत , रामप्रसाद मीणा , विष्णुसिंह , रंजीतसिंह , मोहित नोगीया एवं सायबर सेल रतलाम के मनमोहन शर्मा , विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है।