रतलाम डिफेंस कराते अकैडमी 2.0 द्वारा निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के संरक्षक सतीश जी राठौड़ एवं अध्यक्ष सतीश जी भारती द्वारा श्री गढ़ कैलाश मंदिर प्रांगण में प्रारंभ किया ।
उक्त जानकारी देते हुए डिफेंस कराते प्रशिक्षण संस्थान के सचिव शुभम तलोदिया ने बताया की निशुल्क शिविर 17 मई से प्रारंभ किया गया हे, जिसमे विशेषकर लड़कियों के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जावेगा साथ ही शिविर में बच्चों को आयु वर्ग के हिसाब से श्रेष्ठ प्रशिक्षित की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बांसवाड़ा में आयोजित फर्स्ट ओपन कराटे लीक नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर डिफेंस कराते अकैडमी के खिलाडी को गोल्ड सिल्वर एवम ब्रॉन्ज मेडल सर्वश्री चेष्टा चंदवाडिया , दिव्य भगोरा आशुतोष प्रजापति ,,तनु पांचाल ,कृतिका शर्मा ,वेदांश सिंह भाटी ,मिष्ठी महेश्वरी ,
हिमानी काबरा ,युवराज गजवा ,मान्यता सिंह चुंडावत, जानवी अग्रवाल व्य प्रजापत राजवर्धन सिंह हरोड़ , श्रद्धा तलोदिया महिमा शर्मा द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर सम्मानित किया ।विजेता खिलाड़ियों को भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एकेडमी अध्यक्ष जयेश राठौड़ , मनीष शर्मा, सौरभ शर्मा, अभिषेक पटेल, एवम खिलाड़ी साथियों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।आभार एकेडमी संचालक राजवर्धन सिंह ने माना ।