रतलाम ( ivnews ) ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन रतलाम मंडल की इंदौर शाखा की बैठक सेवा निवृत्त विष्णु यादव, मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास, मंडल मंत्री एस एस शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई ।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत अधिकारी अरुण ओझा उपस्थित थे।
मंडल अध्यक्ष व्यास ने संबोधित करते हुए संगठन एवं फेडरेशन की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा आठवें वेतन आयोग,वित्त विधेयक 2025,रेलवे अस्पताल की समस्याओं,जून एवं दिसंबर के अतिरिक्त वेतन वृद्धि के भुगतान आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।मंडल मंत्री एस एस शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बैठक जिस प्रकार से आज संपन्न हुई है निश्चित ही हमारे लिए महत्वपूर्ण है तथा ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन रतलाम मंडल का मंडलीय अधिवेशन नवंबर में उज्जैन में आयोजित होगा।कार्यक्रम को अरुण ओझा विशेष अतिथि एवं फेडरेशन के एम एवं डाबी,मोहम्मद शेख अफजल,जितेंद्र जायसवाल,मुकेश आचार्य आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मोहम्मद अफजल शेख ,राजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा अशोक द्विवेदी मनोहरलाल डाबी, अरविंद बालूजा ,डी आर मीना,एन के विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र व्यास, मुकेश आचार्य, गजेंद्र सिंह कुशवाह, रमेश बंसल, प्रेमनारायण शर्मा, जितेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित थे।सभी का फेडरेशन रतलाम मंडल की ओर से पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!