रतलाम, ivnews । अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल और मदर चाइल्ड यूनिट MCH का ओचक निरीक्षण कर सरकारी अस्पताल की मैदानी हकीकतों से रूबरू हुई । ADM डॉ श्रीवास्तव को जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो ने पैसे मांगने की शिकायत भी की । निरीक्षण सुबह 10. 43 बजे शुरू हुआ जो 12.44 तक चला ।
■ क्या पाया निरीक्षण में
एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर देखा जिसमे अनेको डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के हस्ताक्षर नहीं मिले । अस्पताल के रसोईघर में पहुंच कर भोजन की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था देखी । ट्रामा सेंटर के निरीक्षण करते हुए ऑपरेशन थियेटर , सहित वार्ड देखे । और मरीजो से चर्चा की । ट्रामा सेंटर के OT में लाइट और केबल की समस्या बताई गई । जब उन्होंने भर्ती मरीजो से चर्चा की तो गुजरात निवासी मरीज आजाद पिता राजा , हाल मुकाम हुसैन टेकरी ने पट्टे के 5 हजार रुपए मांगने की शिकायत की ।
■एमसीएच में भी लापरवाही
एडीएम डॉ श्रीवास्तव ने मदर चाइल्ड यूनिट MCH का भी निरीक्षण किया । जहां प्रसूति गृह और नवजात यूनिट का निरीक्षण किया । जहां लापरवाही का आलम पसरा मिला । सफाई व्यवस्था और नवजात शिशुओं के फूड को लेकर दिक्कतें बताई गई ।
■मामला संवेदनशील है
एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा स्वास्थ्य संवेदनशील मामला है । कुछ जगह लापरवाही मिली । उपस्थित रजिस्टर में डॉक्टरों के हस्ताक्षर नही मिले । मरीज ने पैसे मांगे जाने की शिकायत भी की है । देखिए वीडियो