नामली ( ivnews) खेत पर काम कर रहे लोगो पर सियार ने हमला कर दिया. दो अलग अलग गांव मे सियार के हमले मे एक बालिका सहित छह लोग घायल हो गये. सियार ने मवेशीयो पर भी हमला किया. सियार के हमले की खबर से दोनों गांवो मे सनसनी फेल गई. ग्रामीण सियार की खोज मे निकले तो वह एक खेत मे मृत हालत मे मिला. सभी घायलों को नामली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे इलाज के लिए लाया गया.

घटना रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ी व भदवासा में सोमवार शाम की है. एक सियार ने ग्राम सीखेड़ी मे खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर तीन लोगों को काट लिया इसके बाद सियार ग्राम भदवासा पहुंचा. वहां भी खेतों में काम कर रहे लोगों पर हमला कर हाथ, पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों में काट लिया। दो गांव मे हुए सियार के हमले मे एक बालिका सहित छह व्यक्ति घायल हो गए। सियार ने तीन बकरियों पर भी हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। घटना की खबर से दोनों गावों में सनसनी फैल गई. घायलों के परिजन व कुछ ग्रामीण खेतों में पहुंचे तथा घायलों को नामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। नामली मे प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हमलवार सियार की तलाश मे ग्रामीण निकले तो हमलावर सियार एक खेत में मृत मिला।
सियार के हमले मे घायल हुए लोगो मे 45 वर्षीय लक्ष्मण जाट पिता मांगीलाल जाट, उनकी पत्नी 45 वर्षीय कंचन तथा 52 वर्षीय मंजू पति कैलाश तीनों निवासी सिखेड़ी तथा ग्राम भदवासा निवासी 27 वर्षीय शाहीद पिता शेर खान, 12 वषर्शीय रवीना पिता भंवरलाल व 60 वर्षीय रमेश शर्मा शामिल है

By V meena

You missed

error: Content is protected !!