
रतलाम, ( ivnews) क्रीड़ा भारती द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले नाहर ग्लोबल स्कूल रतलाम के भव्य संघवी का क्रीड़ा भारती की जिला ईकाई ने सम्मान किया। राष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम रोशन करने वाले भव्य संघवी का सम्मान क्रीड़ा भारती के प्रांतीय सदस्य अशोक जैन लाला, जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, खेल प्रशिक्षक अखिलेश गुप्ता, जितेंद्र धुलिया, फाउंडेशन के राजेश सोलंकी, पृथ्वीराज सिंह चंद्रावत ने स्कूल पहुंचकर किया। इस अवसर पर भव्य के माता-पिता मनीष-मोनिका संघवी के साथ स्कूल डायरेक्टर रवि नाहर का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के रेवंत नाहर भी उपस्थित रहे।
क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन परीक्षा के विजेताओं को पुरूस्कृत करेगा। इसमें प्रथम पुरूस्कार एक लाख रुपए का एक, द्वितीय 50-50 हजार रुपए के दो और तृतीय 25-25 हजार के छः पुरस्कार रखे गए है। इसके अतिरिक्त चतुर्थ पुरस्कार 11-11 हजार के कुल ग्यारह विजेताओं को मिलेंगे। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा भारती द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं जन सामान्य में खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष क्रीडा ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित हुई थी। इसमें पूरे भारत के सभी प्रांतो से और 626 जिलों से 2,28,998 प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी। इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा गत दिवस ऑनलाइन कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गोपाल सैनी, कार्याध्यक्ष चेतन्य कुमार काश्यप, महामंत्री राज चौधरी, संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, और नियामक मंडल सदस्य विजय पुरंदरे की उपस्थिति में की गई थी।
