
रतलाम ( ivnews) अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करते हुए एसडीएम रतलाम द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने की एवज मे दस हजार की रिश्वत मांगने वाला पंचायत सचिव को लोकायुक्त ने पकड़ा. पंचायत सचिव यह रिश्वत चाय की दूकान par ले रहा था तभी लोकायुक्त ने पकड़ने मे सफलता हासिल की.
पूरा मामला यह है की 28 अगस्त 2025 को आवेदक राहुल बैरागी पिता बालमुकुंद निवासी निवासी ग्राम बांगरोद जिला रतलाम ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव के समक्ष उपस्थित होकर को शिकायत की थी कि अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करते हुए एसडीएम रतलाम द्वारा दिए गए आदेश को पालन करने की आवाज में पंचायत सचिव बागरोद द्वारा 10000 राशि रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया सत्यापन में शिकायत सत्य पाई गई आज पंचायत सचिव महेश जाट आवेदक राहुल वैरागी से 10000 रूपये की रिश्वत की लेते हुए साक्षी पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान राजभोग रतलाम पर ट्रैप किया गया है. लोकायुक्त दल मे उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक दीपक शेजवार,श्याम शर्मा अनिल ऑटोलिया शिवकुमार शर्मा संदीप कदम, रमेश डाबर शामिल थे
