रतलाम नेता लोग जेल नही जाएंगे तो कौन जाएगा…..हंसते हुए यह बात कही नामली नगर पंचायत के सभापति कांग्रेस पार्षद तूफानसिंह सोनगरा ने। नामली पुलिसने कल शाम तूफानसिंह को शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तारी के बाद रतलाम न्यायालय में पेश किया था। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।


कांग्रेस पार्षद ओर नगर पंचायत नामली के सभापति तूफानसिंह सोनगरा के खिलाफ कल देर रात को नामली पुलिस ने धारा 353 , 294 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आज सुबह उनको गिरफ्तार किया था। नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि वाहनों के निकलने के दौरान कट लगने की बात पर दो पक्षो के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद पर पुलिस कार्यवाही में कांग्रेस पार्षद तूफानसिंह सोनगरा द्वारा बाधा डाली गई थी। इस पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!