रतलाम ( ivnews) किसान को सीमांकन पंचनामा देने के नाम पर 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पटवारी….. पटवारी संघ का तहसील अध्यक्ष हैं.

मामला रतलाम जिले के ताल तहसील क्षेत्र का हैं. ग्राम कोट कराड़िया के किशन लाल आंजणा ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि पटवारी प्रभुलाल गिरवाल सीमांकन पंचनामा देने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की योजना बनाई।


5 मई 2025 को लोकायुक्त की ट्रैप टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा। टीम में डीएसपी राजेश पाठक, इंस्पेक्टर हिना डाबर, हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा और संदीप कदम शामिल थे। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पटवारी….. पटवारी संघ का तहसील अध्यक्ष हैं.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!