
रतलाम ( ivnews ) सेना की महिला अधिकारी पर मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मन्त्री विजय शाह द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। कांग्रेसीयो ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया.पुलिस मंत्री शाह का पुतला कांग्रेसियों से बचाती नजर आई। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री का बचाव करने का आरोप लगाया।
बुधवार को कोर्ट चौराहे पर कांग्रेस ने एकत्रित होकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनके फोटो पर चप्पलों से मारकर पुतला दहन किया गया। इस दौरान मौजूद यहां पर पुलिस कर्मी जलते पुतले को बचाने की कोशिश करने लगे तो कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहां की सेना का अपमान करने वाले मंत्री शाह का पुतले बचाया जाना देश का अपमान है।
इस दौरान कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, संगीता कांकरिया, वुसत जैदी, नीलेश शर्मा, यश दवे सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह के द्वारा महू में एक विवादित बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। शाह ने कहा था जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।