रतलाम ( ivnews) पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान….होटल लाज धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई….

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया।


अभियान के अंतर्गत होटल, लॉज एवं धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है। होटल में रुकने वाले संदिग्धों के पहचान परीक्षण कर समानों की जांच की जा रही है। सभी होटल लॉज संचालकों को निर्देशित किया गया है कि आपके यहां रुकने वाले समस्त लोगों की संपूर्ण जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संकलित करे एवं सभी के पहचान पत्र का परीक्षण करे। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किरायेदारों की चेकिंग भी की जा रही है।

सभी दुकानदारों एवं विभिन्न प्रतिष्ठान संचालकों को अपने यह कार्य करने वाले कर्मचारियों की जानकारी सभी वैध पहचान दस्तावेजों के साथ समीपस्थ पुलिस थाने पर जमा करे। पुलिस अधिकारियों द्वारा सिम विक्रेताओं एवं कियोस्क संचालकों को भी आयश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए है।

By V meena

error: Content is protected !!