रतलाम. ( ivnews ) जनवादी लेखक संघ रतलाम के ‘ एक रचनाकार का रचना संसार’ श्रृंखला के अंतर्गत 11 मई रविवार को प्रातः 11 बजे भगतसिंह पुस्तकालय , शहर सराय पर सुप्रसिद्ध गीतकार गोपाल सिंह नेपाली की रचनाओं का पाठ शहर के सुधिजन करेंगे ।

जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर एवं सचिव सिद्धीक़ रतलामी में बताया कि फिल्मों में 400 से अधिक गीत लिखने तथा कवि सम्मेलनों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाने वाले फिल्म निर्माता, गीतकार गोपाल सिंह नेपाली का रतलाम से महत्वपूर्ण संबंध रहा है। वे यहां के निवासी रहे और रतलाम में रहते हुए उन्होंने ‘रतलाम टाइम्स’ समाचार पत्र का प्रकाशन भी किया । यहीं रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण गीत भी लिखे जो बाद में देशभर में प्रसिद्ध हुए । उनकी स्मृतियों को ताज़ा करते हुए उक्त आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में शहर के सुधिजन अपनी पसंद का गोपाल सिंह नेपाली का गीत प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।

By V meena

error: Content is protected !!