रतलाम, ( ivnews) ।
 वर्ष 1956-57 के रिकॉर्ड से नामांतरण में आ रही समस्या के समाधान के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से चर्चा हुई है और मुख्य सचिव एवं राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को भी जल्द समाधान करने को कहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में भी यह समस्या लाई गई है। इसका शीघ्र निराकरण होगा।
यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कही। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी व्यवसायियों ने पूर्व में उन्हें 1956-57 के रिकार्ड के आधार पर नामांतरण में आ रही समस्या की जानकारी दी थी। शनिवार को इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने शहर के प्रॉपर्टी व्यवसायियों को वर्ष 1956-57 के रिकॉर्ड से उपजी समस्याओं एवं मांगपत्र से अवगत कराते हुए उनके द्वारा किये गये प्रदर्शन तथा चर्चा की जानकारी दी। 

By V meena

error: Content is protected !!