जावरा ( ivnews ) महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान् शिव जी ने जावरा विधानसभा क्षेत्र पर कृपा करते हुए लम्बे समय से एक दर्जन से अधिक ग्रामो के निवासियों द्वारा  झेल रहे कठिनाई का निराकरण करते हुए बड़ी सौगात दी है l  जावरा-सीतामऊ सडक मार्ग के तीन अधूरे ब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है l आगामी एक सफ्ताह में ये कार्य प्रारम्भ हो जायेगे l इन ब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में प्रसन्नता का वातावरण है l

   उल्लेखनीय है कि जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के अथक प्रयासों से स्वीकृत लगभग 56 किमी जावरा-सीतामऊ सडक मार्ग में महत्वपूर्ण तीन स्थानों पर ब्रिज निर्माण कार्य भी स्वीकृत हुए थे l ग्राम रोला में रुपनिया खाल पर,ग्राम भड़का में कमला नदी पर एवं ग्राम असावती में महादेव खाल पर ब्रिज निर्माण कार्य होना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा इन तीन स्थानों के कार्य अधूरे छोड़ दिए थे l जिसके कारण विगत वर्षो से ग्रामीणों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था l विधायक डॉ पाण्डेय ने इन अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री,लोक निर्माण मंत्री के अलावा विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से भेट कर तथा विधानसभा सत्रों में विभिन्न स्तर की कार्यवाही कर पुनः निविदा जारी करने का निरंतर प्रयास किया l डॉ पाण्डेय के किये लगातार प्रयासों के फलस्वरूप लोक निर्माण विभाग ने पुनः स्वीकृति प्रदान कर आदेश जारी किये है l लगभग 10 करोड़ 9 लाख रु की लागत से तीनो ब्रिज के अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा किया जाएगा l ये ब्रिज 40 फिट चौडाई के होगे l कार्यादेश होने के पश्चात निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारम्भ किये जाने की तेयारी भी शुरू कर दी गई है l आगामी सफ्ताह से निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा l इन कार्यो को पूर्ण करने की अवधि लगभग 8 माह बताई गई है l बीते दिनों विधायक डॉ पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेट कर इन अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने का आग्रह किया था ,जिसके फलस्वरूप ये स्वीकृति मिल पाई है l

   रतलाम व मंदसौर दोनों जिलो को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण जावरा –सीतामऊ सडक मार्ग के अधूरे ब्रिज निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है l विधायक डॉ पाण्डेय ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी है l भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार,मंडल अध्यक्षगण डॉ राजेन्द्र सिंह देवड़ा,मांगीलाल पांचाल,राजेश शर्मा,वरिष्ठ नेता मुकेश बग्गड़,विजय शर्मा,विनोद शर्मा ,नाथूलाल शर्मा,बबलेश पाटीदार,प्रकाश जेन,नागुलाल धनगर ,महिपाल सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव,लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ,विधायक डॉ पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है l       

By V meena

error: Content is protected !!