रतलाम ( ivnews ) सात आयामों के प्रकल्पों को पूरा करने के संकल्प के साथ रोटरी क्लब रतलाम डायमंड के पदाधिकारियों ने पद भार ग्रहण किया

अजंता पैलेस में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज, जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय संस्कार कोठारी विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश सियाल वाइस प्रेसिडेंट इप्का, अशोक तातेड एवम् अध्यक्षता अनीश मलिक मंडलाध्यक्ष 3040 रहे। अतिथियों का स्वागत नवागत अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सचिव प्रदीप छिपानी, देवेंद्र वाधवा, मुकेश कुमार शुक्ला, सुरेंद्र झामर, राहुल श्रीवास्तव , राजेंद्र सिंह राठौर, मिथिलेश मिश्र, अमित कांठेड़ ने किया। कुलगुरु अर्पण भारद्वाज ने कहा कि रोटरी क्लब ने देश से पोलियो के रोकथाम में अग्रणी भूमिका अदा कि है रतलाम शहर सोना , सेव, साड़ी के साथ साथ सेवा के नाम से भी जाना जाता है , सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय है समाज के अंतिम पायदान तक सेवा को के कार्यों को ले जाना सराहनीय है। प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को नया क्लब और गति प्रदान करेगा। समारोह को दिनेश सियाल संस्कार कोठारी, अशोक तातेड ने भी संबोधित किया। मंडलाध्यक्ष श्री अनीश मलिक ने रोटरी क्लब डायमंड के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई साथ अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सचिव प्रदीप छिपानी नवागत कार्यकारणी को चार्टर प्रमाणपत्र सौंपा। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रकाश डांगी,विनय दुबे, मंगल सुराणा, अशेष अग्निहोत्री, संजय दोषी, उत्सव दुबे, अमित नागर प्रदीप श्रीमाल, देव सिसौदिया, निखिल मिश्र , प्रशांत जैन ने प्रदान किए। इस अवसर पर श्रीमती सिम्मी मलिक, श्रीमती दीप्ति कोठारी, राकेश माथुर, मिलिंद डांगी सहित शहर के विभिन्न रोटरी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन विकाश शैवाल ने किया.आभार सचिव प्रदीप छिपानी ने व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!