रतलाम (ivnews ) बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रतलाम का 373 वा स्थापना दिवस धूमधाम से नगर की जनता के मध्य प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति द्वारा विशाल जय रतलाम रैली वाहन रैली 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे महलवाडा चौराहा से निकाली जाएगी ।
रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति संयोजक पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने बताया कि हमने रत्नपुरी की ‘पावन माटी’ पर जन्म लिया, जो हमारी कर्मभूमि है, जिस पर हमें गर्व है, जो हमारी आस्था का केन्द्र है। ऐसी पावन पवित्र नगरी, रत्नपुरी’ का स्थापना दिवस बसन्त पंचमी के पावन दिन आता है , सभी रतलाम निवासी हमारी मातृभूमि का कर्ज उतारने के लिए उसका स्थापना दिवस ‘रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति’ के माध्यम से प्रतिवर्षानुसार बड़े उत्साह एवं उमंग से मनाते आ रहे हैं।
संयोजक हिम्मत कोठारी ने समस्त रतलाम वासियों से अपील कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के सदस्य का जन्मदिन बड़े उत्साह और उमंग से मनाते हैं, उसी उत्साह, उमंग एवं जोश से हमारी मातृ भूमि हमारे नगर का स्थापना दिवस मनाकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की कोशिश करेंगे।
अधिक से अधिक संख्या में अपने इष्ट मित्रों के साथ इस उत्सव में सम्मिलित होकर अपनी मातृभूमि के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कर जय रतलाम रैली को सफल बनाएं।
विशाल वाहन रैली मार्ग
महलवाड़ा से पैलेस रोड, डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धान मंही रानीजी का मंदिर, शहर सराय शहीद चौक, न्यू रोड़, दो बत्ती, छत्रीपुल से नगर निगम चौराहा महाराजा स्व. श्री रतन सिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात डालुमोदी बाजार पर समापन। जय रतलाम रैली को सफल बनाने की अपील भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नेता महेंद्र कोठारी,पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा,पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल ,पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, अशोक जैन लाला, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास कोठारी,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा, भाजपा नेता दिनेश राठौड़, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज , विद्यार्थी परिषद पूर्व छात्र नेता जयेश राठौर ,भाजपा नेता झमक भरगट, तपन शर्मा,पार्षद धर्मेंद्र व्यास, पूर्व पार्षद अरूण राव, राजेंद्र राठौड़, पवन सोमानी, गोपाल सोलंकी, देवशंकर पांडे, पवन शर्मा, गोपाल परमार, सुरेंद्र जोशी , सीमा टांक , सतीश भारतीय, बलवीर सिंह सोढ़ी, मीसाबंधू चंदन पोरीदिया, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारास्वत, मेहरबान सिंग, राजेंद्र मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, भारत धानक,तोलीराम जी शर्मा, आन्नु दायमा,महेंद्र भरकुंदीया, हरीश मीना, लक्ष्मीनारायण धरवा , नारू राठौर, राजेश शर्मा, महेश सोलंकी, कन्हैया लाल डगवाल , इरशाद मंसूरी, गौरव त्रिपाठी,राजेश मूणत, राजेश पांडे,अंकुश श्रीवास्तव, ईश्वर पांचाल, मुकेश मीणा, कन्हैयालाल डगवाल, गोपाल सोनी, महेश सोलंकी , इरशाद मंसूरी, गोपाल गहलोत ,डॉ ईश्वर बोराणा, घनश्याम पुरोहित, इंदर लुनावत, विपुल मेहता मुकेश मेहता, बृजेश पितलिया,पवन लोढ़ा नीरज परमार, प्रकाश परवाना, किशोर बिजरावत, राजेश जैन, महेश सोलंकी, तोलीराम शर्मा, गोविंद चौहान, जयंतीलाल चौधरी, गोकुल जोशी,चंदू व्यास, राजेश चौहान, चेतन पवैचा, हितेश बरमेचा, सुरेंद्र भाटी, फकीरचंद राठौर, अरविंद राठौर, कमल प्रितवानी, रंजीत सिंह राठौर, अनारसिंह कुंपावत आदि , ने रैली को सफल बनाए जाने का आह्वान किया ।