रतलाम ( IVNEWS ) घर मे पलंग पेटी मे छिपाकर रखे गए अवैध गांजे को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पलंग पेटी के अंदर से 6 किलो 480 ग्राम गांजा मिला.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए. पुलिस को 28 जनवरी 2025 को मुखबीर से सुचना मिली कि पप्पु निनामा निवासी ग्राम मोरपिपला का उसके खेत से निकाला हुआ गांजा सुखा कर प्लास्टिक के कट्टे में भरकर उसके घर के ढालियां में रखी लोहे की पलंग पेटी में बेचने के लिये गांजा छुपाकर रखा है। सुचना अनुसार ग्राम मोरपिपला संदेही पप्पु निनामा के घर पहुंचे। जहां पर एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम- पप्पु पिता मांगु निनामा जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम मोरपिपला थाना बिलपांक का होना बताया, पप्पु निनामा के कब्जे की लोहे की पलंग पेटी खोल कर तलाशी लेते पेटी के अन्दर एक पीले रंग के प्लास्टिक के कट्टा दिखा। जिसका मुंह बंधा हुआ था। प्लास्टिक के कट्टे का मुंह खोलकर अन्दर चैक करते अन्दर कसीली गंध वाला गांजा मिला, आरोपी पप्पु निनामा के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा प्लास्टिक के कट्टे सहित इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर रखकर वजन करते अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 06 किलो 480 ग्राम होना पाया । जिसे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार पप्पु निनामा को गिरफ्यातार किया गया व आरोपी के विरुध्द थाना बिलपांक पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. पप्पु पिता मांगु निनामा जाति भील उम्र-45 साल निवासी मोरपिपला थाना बिलपांक

जप्त मश्रुका:-
.प्लास्टिक के कट्टे मे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 06 किलो 480ग्राम किमती करीबन 50,000/- रु

महत्वपुर्ण भूमिका –

थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि मुकेश सस्तिया, सउनि प्यारसिह अलावे, प्रआर जयेन्द्रसिह, प्रआर अशोक मईड़ा, आर रोहित गुर्जर, आर योगेश बाल्के, हेमन्त यादव, संजय सोनी निलेश अवास्या, सैनिक मनुहारी, सैनिक आशाराम भाभर की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!