रतलाम ( ivnews ). इंदौर से भोपाल. जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन के भोपाल के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता के वाहन मे सवार होकर भोपाल पहुचे.. भाजयुमो के यह नेता थे रतलाम जिला भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन……जो रतलाम से अपने वाहन से भोपाल जा रहे थे.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के मुताबिक आज सुबह वह रतलाम से भोपाल अपने वाहन से जा रहे थे.सुबह दस बजे करीब जब वह फंदा के पास पहुचे तो देखा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस पर उन्होंने अपना वाहन रुकवाया. देखा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दुर्घटनाग्रस्त अपने वाहन के पास खडे हुए थे.उनके पास जाकर उनसे भोपाल. अपने वाहन मे साथ चलने का अनुरोध किया. श्री पटवारी ने इस अनुरोध को स्वीकार किया और भाजयुमो रतलाम जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के वाहन मे सवार हो गए. दुर्घटना स्थल से श्री पटवारी भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक श्री जैन के वाहन से ही पहुचे. श्री पटवारी ने कांग्रेस कार्यालय पर उतरने के बाद श्री जैन को धन्यवाद दिया.
इस मामले मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ivnews को मोबाईल पर बताया की उनका वाहन दुर्घटना होने के बाद रतलाम भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन उधर से गुजरते समय रूके और अनुरोध किया तो मे उनके वाहन मे सवार हो गया और भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पंहुचा.
गुरुवार को भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा फंदा टोल टैक्स के पास सुबह करीब 10:45 बजे हुआ, जिसमें उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में जीतू पटवारी सुरक्षित हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय पूर्व मंत्री पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे।

You missed

error: Content is protected !!