रतलाम, ( IVNEWS ) बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम की जनता से 3 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 2 बजे जन आक्रोश रैली में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम की जनता रैली में शामिल होकर एकता का परिचय दें। इस तरीके के कृत्य की मैं स्वयं निंदा करता हूं और सामूहिक रूप से एकत्र होकर हम एकता का परिचय दें। भारत सरकार से भी अपील करते है कि वह इस मामले में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें और हमारे हिंदू भाईयों पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने का प्रयास करें।
रतलाम ग्रामीण के पूर्व विधायक दिलीप मकवाना ने भी जन आक्रोश रैली में अधिक से अधिक सहभागिता करने का आवहन करते हुए कहा की
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार और नरसंहार हो रहा है। उसके विरोध में अब सभी को एकजुट होकर सड़क पर आना होगा। श्री मकवाना ने बताया कि जन आक्रोश रैली दोपहर 2:00 बजे कालिका माता मंदिर परिसर से शुरू होगी। सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित विशाल जन आक्रोश रैली में सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर एकता का परिचय दे।