रतलाम ( IVNEWS ) दीपावली की रात को लोडिंग वाहन वालों से रुपयों की मांग कर मारपीट करने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए. इन तीनो आरोपियों को पुलिस वाहन ख़राब होने कें कारण पैदल ही कोर्ट लें जाया गया..
घटना का संक्षिप्त विवरण—-
दीपावली की रात 31 अक्टूबर 2024 की रात्रि में साढ़े बजे इफ्तेखार खान पिता अकरम खान उम्र 39 वर्ष निवासी शैरानीपुरा रतलाम द्वारा सूचना दी कि मेरे मामू का लोडिंग ऑटो रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43L4070 है जिसका ड्रायवर शकील क्लीनर सचिन के साथ आज बडबड क्षेत्र मे पोल्ट्री फार्म से मुर्गो को भरकर वापस बदनावर जा रहा था राम मंदिर चौराहे के पास पहुंचे तो दो तीन लड़के गाड़ी उनकी मोटरसाईकिल को लेकर बीच रोड़ पर खड़े हो गये तथा ड्रायवर व क्लीनर को अश्लील गालियाँ दी एवं अवैध रुप से रुपयो की मांग करने लगे तो ड्रायवर लोडिंग वाहन लेकर वहाँ से सैलाना ब्रीज होते हुए आर्टस एंड साईस कालेज के पास पहुंचे तो यह लडके वहा आ गये जिन्होंने उसका रास्ता रोका और फिर से अश्लील गालिया देते हुए अवैध रुपयो की मांग करने लगे। उनके पीछे एक बाईक पर तीन लड़के आये और वो भी गाली गलोच कर पैसो की मांग करने लगे। रुपये देने से मना किया तो उक्त सभी लोग बेसबाल, डंडे व नुकीली चीजो से मारपीट करने लगे तथा लोडिंग ऑटो मे डण्डो एवं पत्थर से तोडफोड कर दी. रिपोर्ट करने पर थाना स्टेशन रोड पर धारा 126(2),296,119(1),324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण मे की गई कार्यवाही –
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियो की पहचान कर गिरफ्तार करने के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा निर्देशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे घटना के कुछ देर बाद अपराध का एक आरोपी रोहित प्रजापत पिता दशरथ प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 22 वर्ष निवासी 25, बरगुण्डो का वास रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय रतलाम पेश किया गया वर्तमान मे आरोपी सर्किल जेल रतलाम मे निरुध है। अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु उनि शांतिलाल चौहान, उनि मुबारिक शाह, प्रआर. मनोज पाण्डे एवं चीता पार्टी आरक्षको को अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया 4 नवम्बर को टीम द्वारा प्रकरण में अमन पिता दिनेश बोरीवाल उम्र. 22 साल निवासी-शुभम सृष्टि कालोनी रतलाम एवं करण पिता सोनू मुनिय जाति-भील उम्र. 19 साल निवासी- रामपुरिया हा. मुकाम बिरियाखेडी रतलाम को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो पर आम जनता से अवैध वसुली, मारपीट करने एवं धमकाने के प्रकरण पुर्व से दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. रोहित प्रजापत पिता दशरथ प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 22 वर्ष निवासी 25, बरगुण्डो का वास रतलाम
02. अमन पिता दिनेश बोरीवाल उम्र 22 साल निवासी-शुभम सृष्टि कालोनी रतलाम
03. करण पिता सोनू मुनिय जाति-भील उम्र. 19 साल निवासी रामपुरिया हा. मुकाम बिरियाखेडी रतलाम
फरार आरोपी –
01 लवेश मालवीय
02 साहिल बोरीवाल,
03 शुभम बालेचा
सराहनीय भूमिका —
स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा , उनि शांतिलाल चौहान, उनि मुबारिक शाह, प्रआर. मनोज पाण्डेय, आर संदीप कुमरे, राजेश परिहार, की सराहनीय भूमिका रही।