रतलाम / आपने कभी सोचा है लाला जी ,काका जी ,बाली महाराज,सुग्रीव महाराज ,टेंपो ,जलेबी चिड़िया ,बहू के पद यह शब्द किस विषय के अध्यापन में प्रयुक्त होते होंगे अगर आप इसे हिंदी समझ रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत है यह शब्द प्रयोग किए जाते हैं गणित विषय की कक्षा में जिसे प्रयुक्त किया जाता है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबोदना के शिक्षक केतन जोशी द्वारा…..
शिक्षक केतन जोशी इतनी रोचकता और नवाचार के साथ गणित विषय पढ़ाते हैं कि छात्रों को लाला जी काका जी दो शब्द से ही 2 मिनट में ही से भी कम समय में त्रिकोणमिति के 24 सूत्र याद हो जाते हैं इतने कम समय में तो शायद मैगी भी बनना संभव नहीं होता..
इनके द्वारा गणित को अधिकतम विद्यालय के ग्राउंड में ही समझाया जाता है रंगोली के द्वारा यह जोड़ ,घटाव ,बड़ी संख्या छोटी संख्या ,आरोही क्रम अवरोही क्रम जैसी बेसिक चीजों के साथ-साथ संख्या रेखा और निर्देशांक ज्यामिति जैसे टॉपिक को भी रंगोली के द्वारा ग्राफ बनाकर बिंदु बनाना तथा बिंदु किस चतुर्थांश में होगा यह समझाया जाता है
चाहे वह त्रिकोणमिति में ऊंचाई और दूरी में उन्नयन कोण और अव नमन कोण हो या प्रायिकता में सिक्के , पासे ,ताश के पत्ते सभी को टी एलएम के द्वारा छात्रों को अत्यंत रोचक तरीके से सिखाया जाता है
साथ ही इनके द्वारा जिओ बोर्ड और त्रिकोणमिति बोर्ड की सहायता से भी गणित विषय का अध्यापन किया जाता है
नवाचार के साथ साथ केतन जोशी द्वारा अवकाश के दिनों में तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी अध्यापन कार्य करवाया जाता है इन्हीं नवाचारों के कारण इनको कई राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं तथा इनका परीक्षा परिणाम भी प्रतिवर्ष लगभग 100% रहता है साथ ही ये जिला स्तरीय ब्रिज कोर्स गणित विषय के मास्टर ट्रेनर भी है और कोरोना काल से प्रारंभ हुई जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लास में गणित विषय का अध्यापन कार्य इन्हीं के द्वारा करवाया जाता है इसके अलावा इनके द्वारा कोरोनाकाल मैं भी यूट्यूब के माध्यम से गणित विषय का मार्गदर्शन इनके द्वारा छात्रों को दिया गया
कठिन टॉपिक की अवधारणा को समझने के लिए हार्ड स्पॉट एजुकेशन चैनल में भी गणित विषय के वीडियो इनके द्वारा बनाए गए जिसका फायदा संपूर्ण देश के छात्रों ने उठाया.
रंगोली ,टी एल एम अवकाश के दिनों में व ग्रीष्मकालीन छुट्टियां में अध्यापन तथा ब्रिज कोर्स मास्टर ट्रेनर ,जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लास मास्टर ट्रेनर तथा हार्ड स्पॉट में वीडियो बनाने के कारण यह विशेष रूप से लोकप्रिय है
साथ ही हाल ही में राज्य स्तरीय संगोष्ठी तथा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता अवार्ड में भी जिले का प्रतिनिधित्व इनके द्वारा किया गया तथा रतलाम जिले का नाम गौरवान्वित किया गया.इन्हीं नवाचारों के कारण इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैl