रतलाम / पुलिस ने एम डी ड्रग्स की तस्करी मे एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुंबई के चार तस्करो को गिरफ्तार कर 3 किलो एम डी ड्रग्स सहित पौने दो किलो डोडा चुरा जब्त किया है. यह तस्कर मुंबई से ड्रग्स लेने आये थे. पकडे गए चार आरोपियों मे एक दम्पति शामिल है. इस दम्पति की जूते चप्पल की दूकान है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की 3 सितम्बर 2024 को मुखबीर से अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप का सप्लाई होने की सूचना प्राप्त होने पर ताल पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व्यवस्था एवं नाकाबंदी लगाई गई। ताल पुलिस थाना क्षेत्र के दुध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय नागदा ताल रोड (चौकी खारवा कला) पर उनि दिनेश राठौड़ एवं पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपी सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई, मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई,सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई, और सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी म.न. 54 गली नम्बर, 01 कुरला थाना कुरला नई मुम्बई के कब्जे से 03 किलो एम.डी ड्रग्स व 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा कुल कीमती 3,00,05,000 (तीन करोड पाँच हजार रुपये) को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 500/2024 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की आरोपियों मे से सबा उर्फ़ फकरुनीषा और नदीम पति पत्नी है. इनकी जुत्ते चपल कि दुकान है.शेष दो आरोपी इनके सहयोगी के रूप मे साथ आये थे. ये सभी आरोपी मुंबई से ड्रग्स लेने के लिये ट्रैन से आलोट आये थे यहाँ इनको एक व्यक्ति से ड्रग्स लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हे पकड़ा. पुलिस अब इनको ड्रग्स देने वाले और मुंबई से इनको ड्रग्स लेने भेजनें वाले की तलाश कर रही है.
विवेचना के दौरान आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण में अन्य खुलासे किये जावेंगे। आरोपियान की चल अचल संपत्ति की जानकरी भी प्राप्त की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
- सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई
- मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई
- सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई
- सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी म.न. 54 गली नम्बर, 01 कुरला थाना कुरला नई मुम्बई
बरामद/जप्त माल-
- 03 किलो एम.डी.एम.ए. ड्रग्स
- 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा
कुल कीमती 03 करोड़ 5 हजार रुपये
सराहनीय योगदान –
ताल थाना प्रभारी निरी पतिराम डावरे, खरवाकला चौकी प्रभारी उनि दिनेश राठौड़ , सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि मदन सिंह डोडिया, प्रआर कमल सिंह, आर विश्वेन्द्र, आर सोहन परिहार, आर देवेन्द्र कायस्थ, आर प्रिया ठाकुर, आर. राहुल पाटीदार, आर. ईश्वर धाकड़, आर. विश्वेन्द्र, आरर, हरिशंकर, सैनिक नेपाल सिंह एवं सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर. हिम्मत सिंह गौड, आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा टीम को 10,000 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है