आलोट / मंगलवार को बिना मुंडेर के कुएँ मे गिरे किसान की लाश आज गुरुवार की दोपहर को कुएँ से निकाली जा सकी. लाश को निकालने के लिये 5 मोटर लगाकर कुएँ का पानी बाहर निकला पड़ा जिसमे लगभग 45 घंटे का समय लगा.

आलोट के बरखेड़ा कला थाना क्षेत्र के आलाखेड़ा में मंगलवार शाम को 5 बजे करीब एक किसान बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा था जिसकी लाश गुरुवार को दोपहर 2:00 बजेनिकल पाई है.पहले बिना मुंडेर के कुए का पांच मोटर लगाकर पानी तोड़ा गया उसके बाद उसकी लाश दिखाई दी.बरखेड़ा कला थाना प्रभारी मोहन सिंह मौर्य ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया पांच मोटर लगाकर कुएं का पानी तोड़ा गया उसके बाद गुरुवार को दोपहर करीब 2:00 बजे पुरसिंह पुत्र कालू सिंह गुर्जर उम्र 45 वर्ष की लाश निकल पाई है मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया मर्ग कायम किया है मृतक की माता फतु बाई ने बताया कि घर के खेत की सोयाबीन काट रहे थे जब उसकी पत्नी श्यामू बाई भी साथ थी वह घर में इकलौता पुत्र था उसके कोई बच्चे नहीं हुए थे मेरे पति की मृत्यु पूर्व हो चुकी है.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!