रतलाम / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज रतलाम मे गणेश प्रतिमा पर हुए पथराव के बाद हुए हंगामे पर कहा की कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश मे जो लोग पथराव करते है क्या दिग्विजयसिंह आप उनका समर्थन करते है. दिग्विजयसिंह जी की आदत है. कारण क्या है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की देखिये अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो आप सवाल क्यों करते मुझसे… क्यों की उन्हें काम ही यह बचा है की हमारे पास कोई मुद्दे नहीं तो तुष्टिकर्ण की राजनीती मे विधर्मियों के साथ खडे हो जाओ… विधर्मियों के साथ खड़े होंगे तो हम चर्चा मे आएंगे. दिग्विजयसिंह आज से नहीं… कही की मस्जिद की तस्वीर पर भगवा ध्वज लगाकर ट्विट किया था आपको याद होगा. इतना झूठ बोल कर समाज का वातावरण बिगाड़ने वाला नेता…. झूठ बोलकर राजनीती करने वाले दिग्विजयसिंह से आज उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है. लेकिन समाज तत्पर है प्रसाशन तत्पर है. ऐसे लोगो को ना वातावरण बिगाड़ने की अनुमति है मुझे लगता है हमारी सरकार मोहन जी के नेतृत्व मे गंभीरता, सवेदनशीलता के साथ ऐसे तत्वों के खिलाफ काम कर रही है चाहे दिग्विजयसिंह जी हो या कोई और…
मन्त्री कैलाश विजयवर्गीय के मुफ्त की योजनाओ को बंद करने के बयान से कन्नी काटी…सदस्यता अभियान के लिए रतलाम पहुचे वीडी शर्मा ने कहा की भाजपा का पूरा फोकस सैलाना विधानसभा पर है. इस बार सैलाना विधानसभा हारी है बीजेपी इसलिय यहाँ बूथ स्तर से लेकर शक्ति केन्द्रो तक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
स्थानीय सर्किट हाउस पर वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठरी सहित कई नेताओं ने स्वागत किया.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!