रतलाम / गणेश चतुदर्शी की रात को गणेश प्रतिमा चल समारोह पर हुए पथराव के बाद हुए बवाल मे पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने से आक्रोषित हिन्दू समाज आज सड़क पर उतर आया..
दोपहर तीन बजे हिन्दू समाज के लोग कलिका माता परिसर में एकत्रित हुए.यहाँ हजारों की संख्या मे एकत्रित हिन्दू समाज के लोग रैली के रूप मे कलेक्टर कार्यालय पहुचे. हाथों मे तख्तीया लिये हिन्दू समाज के लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाते चल रहे थे.
कलेक्टर परिसर मे हिन्दू समाज की और से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा गया. ज्ञापन मे मांग की गई की पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका एवं थाने के टी आई दिनेश भोजक, सहायक निरीक्षक अमित शर्मा (साइबर सेल) प्रधान आरक्षक अजय शर्मा प्रधान आरक्षक महेंद्र पथरोड, आरक्षक मनीष यादव एवं अधीनस्थ अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों एवं पटवारी तेजवीर चौधरी द्वारा गणेश चतुर्थी पर निकल रहे चल समारोह एवं गणेश जी की प्रतिमा पर पत्थर बाजी करने वाले अपराधियों को बचाने के उद्देश्य से घटना को झूठ बताने और हिंदू समाज को बदनाम करने जैसा घृणित कृत्य करने एवं घटना का विरोध स्वरूप थाने पर नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज करने आए श्रद्धालुओं पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर लाठी चार्ज करने, गणेश पंडाल में पूजा भक्ति कर रही महिलाओं के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट कर अभद्र व्यवहार व बर्बरता करने एवं पुलिस की लाठी चार्ज में एक हिंदू युवक प्रकाश मेंड़ा की मृत्यु हो जाने के संबंध में जांच करवाई जाये.
मृतक प्रकाश के परिजन भी बड़ी संख्या मे कलेक्टर कार्यालय पहुचे थे. मृतक के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे थे.इनका कहना था की प्रकाश की मौत के बाद उन्हें पुलिस ने डरा धमका दिया था. लेकिन अब सबका साथ मिला तो हम सामने आये है.
हिन्दू समाज द्वारा दिए ज्ञापन पर कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा की मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन को कार्रवाई के लिये भेज दिया जाएगा. स्थानीय स्तर पर मामले की जाँच अपर कलेक्टर को सोपी गई है.
हिन्दू समाज के इस आंदोलन मे विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और भाजपा के नेतागण भी शामिल थे.
.