रतलाम / जिले के आदिवासी अंचल के एक प्राथमिक स्कूल के एक टीचर का शराब के नशे मे स्कूल मे बच्चो को भयभीत करने और एक छात्रा के बाल काटने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रसाशन ने सख्त रुख अपनाते हुए इस शिक्षक को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ पुलिस मे प्रकरण भी दर्ज कराया है. घटना के बाद शराबी शिक्षक गायब हो गया..
शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को जिले के आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र के ग्राम सेमलखेड़ी के प्राथमिक विधालय क्रमांक 2 मे पदस्थ सहायक शिक्षक वीरसिंह मेंड़ा का एक वीडियो सोशियल मिडिया मे वायरल हुआ था. जिसमे वह शराब के नशे मे अश्लील गालिया दे रहे, हाथ मे कैंची थी और पास मे एक छात्रा डर कर रोते हुए दिखाई दे रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने क्षेत्र के संकुल प्रचार्य हाई स्कूल नायन के द्वारा दिए गए पत्र मे वायरल वीडियो संकुल केन्द्र शा.हाईस्कूल नायन अंतर्गत प्रा.वि. सेमलखेडी 2 में वीरसिंह मईजा, सहायक शिक्षक का होने की पुष्टि की गई है। वीरसिंह मईड़ा का विद्यार्थियों के साथ इस प्रकार का अशोभनीय कृत्य ग.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 के प्रतिकूल होकर कंदाचरण की श्रेणी मे आने पर सहायक आयुक्त रंजनासिंह ने सहायक शिक्षक वीरसिंह मेंड़ा को शिक्षकीय पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण किये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । निलम्बन अवधि मे वीरसिंह मेंड़ा का मुख्यालय शासकीय हाईस्कूल गुडामेली नियत किया जाता है। वीरसिंह मईडा को मूलभूत नियम 53 के प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह मत्ते की पात्रता रहेगी।


इस कार्रवाई के साथ ही जिला प्रशासन ने सहायक शिक्षक वीर सिंह के खिलाफ रावटी पुलिस थाने मे एफ आई आर भी दर्ज कराई.सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के निर्देश पर हाईस्कूल नायन के शिक्षक शंकरलाल बोरिया की और से दर्ज कराई गई एफ आई आर मे बताया गया की.सहायक आयुक्त महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि व्हाट्सअप ग्रुप में जो क्लीप चल रही है। उसकी तलाश करके जानकारी निकालो, फिर मेरे द्वारा उक्त क्लीप देखकर जानकारी निकाली गई तो वह क्लीप प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-02 ग्राम सेमलखेडी मे अध्यापन कराने वाले शिक्षक वीरसिंग मईडा की होना पाई गई। मैने पूरी जानकारी निकाली तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-02 ग्राम सेमलखेडी मे 4 सितम्बर को कक्षा 5 के अध्यापक लक्ष्‌मीनारायण अवकाश पर होने से अध्यापक वीरसिंग मईडा द्वारा कक्षा ली जा रही थी, कक्षा में छात्र छात्राऐं FLN कीट को टेप से लगा रहे थे जो बार बार नीचे गिर रहे थे, दोपहर करीवन एक बजे अध्यापक वीरसिंग मईडा कक्षा में शराब के नशें मे आये जिन्होने कक्षा में उपस्थित वच्चो को FLN चार्ट चिपकाने का कहते हुए गाली गलोच करने लगे, कक्षा 05 वी के अनमोल, अरविन्द पिता गुड्डू निनामा, पूजा पिता गौतम निनामा आदि को स्केल एवं लकडी से मारपीट करने लगे एवं मथुरी पिता करणसिंह और काजल पिता बहादुर देवदा को लकडी से गर्दन पर चुभाने लगे जिसके कारण बच्चे भयभीत हो गये, उसके बाद कक्षा 05 वी की छात्रा पूजा पिता गौतम निनामा के पीछे के उल्टे हाथ की तरफ के बाल अध्यापक वीरसिंग मईडा द्वारा कक्षा में उपस्थित वच्चों के समक्ष कैंची से काटे गये, जिसे देखकर कक्षा का छात्र अरविन्द अपने घर गया और अपने पिता गुड्डु को सारी बात बताई, जिसके बाद गुड्डु ने गौतम लाल निनामा को फोन से घटना के बारे में सूचित किया जिसके बाद गौतम निनामा तुरन्त स्कूल आये और अध्यापक वीरसिंग मईडा को डाँटा और उसका वीडियो बनाया था, वीडियो बनाने के दौरान अध्यापक वीरसिंग मईडा द्वारा पिता गौतम लाल को शराव के नशे मे गाली गलोच की और उसे स्कूल से जाने को कहा। मध्याह्न भोजन के वाद भी कुमारी रींकू और कुमारी कविता के साथ अध्यापक वीरसिंग मईडा द्वारा मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया जिससे डरकर बच्चे दोपहर 3 से 4.बजे के बीच स्कूल से चले गये और उसके बाद अध्यापक वीरसिंग मईडा भी शाम करीवन साढ़े 4 बजे स्कूल से चले गये। यह संपुर्ण
जानकारी प्राप्त करने के बाद मैने सारी जानकारी सहायक आयुक्त महोदया को बताई फिर मै थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

error: Content is protected !!