रतलाम, रविवार रात को गांव से मित्र का जन्मदिन मनाकर रतलाम लोट रहे मोटर साईकल सवार दो व्यक्ति बड़ोदिया के पास नदी की रपट पर आये पानी मे बह गए. सुबह से एन डी आर एफ टीम ने नदी मे दोनों व्यक्ति की तलाश शुरू की. एक व्यक्ति की लाश दोपहर को झाड़ियाओ मे फसी हुई मिली. दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है.

बीती रात रविवार को नामली के ग्राम बड़ोदिया स्थित नदी में हरिकिशन पवार उम्र 66 और शंकर उम्र 30 दोनो रतलाम निवासी जन्मदिन की पार्टी से लौटते हुए पानी के तेज़ बहाव में नदी के रपट पर मोटर सायकिल सहित बह निकले। सुचना मिलते ही पुलिस टीम सहित एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान जारी किया। आज सुबह टीम को घटना स्थल से दोनों व्यक्तियों की मोटर सायकिल मिली. दोपहर को हरिकिशन का शव कुछ दूर झाड़ियों मे फसा मिला. जबकि दूसरे की तलाश जारी थी..देर शाम तक भी दूसरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल सका. जबकि एन डी आर एफ सहित ग्रामीण बड़ी संख्या मे खोज मे लगे रहे. रात होने के कारण सर्चिंग का कम बंद कर दिया गया. कल सुबह फिर से सर्चिंग शुरू की जाएगी.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!