रतलाम / जिला फुटबाल संघ एवम वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रेल्वे मैदान पर आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट वेस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को दो मैच खेले गए पहला मैच डी एफ ए बड़वानी और डी एफ ए रतलाम के बीच खेला गया जिसमें रतलाम के प्रियांशु के शानदार हेड से मारे गए गोल से रतलाम 1/0 से विजय हुई।

दूसरा मैच मंदसौर और धार के बीच खेला गया जिसमें धार कि टीम ने मंदसौर को 4/1 से हराया आज के मुख्य अतिथि श यतींद्र भारद्वाज भाजपा खेल प्रकोष्ठ महामंत्री ने टीमों से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर सलमान खान ,सुनील वर्मा , रवि वर्मा जूलि भाई इकबाल अहमद अब्बासी आदि मौजूद रहे। रतलाम नगर के खेल प्रेमी जनता ने खेल का लुत्फ उठाया
बुधवार को भी दो मैच खेले जाएगे.पहला मैच खरगोन और नीमच व दूसरा मैच इंदौर और देवास के बीच खेला जाएगा.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!