रतलाम / शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल मे होने वाली राज्यस्तर की शैक्षिक संगोष्ठी ” मे रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व केतन जोशी और अनीता राठौर करेंगे.

केतन जोशी और अनीता राठौर ने क्रमश पुरुष और महिला वर्ग मे जिला स्तरीय संगोष्टी मे प्रथम स्थान हासिल किया था. प्रारंभिक शिक्षा हेतु पूर्व प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकता तथा योगदान ” का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट, रतलाम, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । संगोष्ठी में छः विकासखंड में से कुल 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षको के ऊपर छात्रों के भविष्य निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमली जामा पहनाने का कार्य प्राथमिक शिक्षक ही कर सकते है । इसी श्रंखला में उत्कृष्ट प्राचार्य श्री कुमावत ने कहा की यदि प्राथमिक शिक्षा का स्तर सुधर जाए तो हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी में आने के बाद छात्रों को पढ़ाई के प्रति बहुत अधिक ऊर्जा लगाने की आवश्यकता नही होगी इस लिए प्राथमिक शिक्षा को वर्तमान परिवेश में बहुत अधिक गंभीरता से लेने की आवश्यकता है । निर्णायक मंडल में सुश्री कल्पना कांबली , प्राचार्य हाई स्कूल कांडरवासा, श्रीमती मीना पांडे, प्राचार्य हाई स्कूल सेजावता एवं डॉ. मुनीन्द्र दुबे , शा. बा. उ. मा . वि. सरवन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती अनिता राठौर शा. उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम एवं पुरुष वर्ग में प्रथम श्री केतन जोशी शा. उमावि नगरा जिले का प्रतिनिधित्व राज्यस्तर पर 4 सितंबर 24 को करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मेहता द्वारा किया गया एवं आभार आर. सी. पांचाल ने माना गया ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!