रतलाम शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने शहर की एक कॉलोनी में एक मकान के अन्दर चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। दबिश में पकड़े गए 30 जुआरियों को थाने लाने के लिए पुलिस को पिकअप वाहन का सहारा लेना पड़ेगा। जुए के अड्डे से ढाई लाख नगद सहित 30 मोबाइल और 5 दुपहिया वाहन भी पुलिस को मिले है।


,स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक मकान में जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापे मारी की। छापे के दौरान इस अड्डे पर जुआ खेल रहे तीस जुआरी पुलिस के हत्थे चढे। पुलिस द्वारा यहां से दो लाख सत्तावतन हजार रु. नगद 30 मोबाइल और 5 दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए।

जुआरियों को पिकअप वाहन से थाने पर लाया गया। जुएं का अड्डा जिस मकान में चलाया जा रहा था उसके मालिक स्वप्निल सिंह नामक व्यक्ति है। उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!