रतलाम / सावन के पवित्र मास के आखरी सोमवार को श्री गढ़कैलाश महादेव मंदिर से बाबा की भव्य शाही सवारी शहर में धूमधाम से निकली

श्री गढ़कैलाश महादेव मंदिर से शाही सवारी की शुरुआत कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पूजा अर्चना से की। सवारी में घोड़े और ऊंट पर सवार भक्त केसरिया ध्वज थामे सवार थे। बाबा महाकाल के जयकारों लगाते भूतो की टोली भी साथ चल रही थी। सवारी का पूरे शहर भर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।


गढ़कैलाश मंदिर की स्थापना लगभग 400 वर्ष पूर्व की गई थी । पिछले 150 वर्षो से परंपरा अनुसार महादेव की सवारी निकल रही हैं। श्री गड़ कैलाश मंदिर की प्रमुख विशेषता यह है की यहां स्थापित शिव प्रतिमा जो की एक ही संगमरमर के पत्थर पर पूरा शिव परिवार है नंदी पर शिव पार्वती विराजमान है वह उनके चरणों में श्री गणेश श्री कार्तिकेय वह मूषक की प्रतिमाएं है,प्रतिमा में कहीं पर भी जोड़ नहीं है ,ऐसी दुर्लभ प्रतिमा देश भर में कहीं नहीं है।

बाबा की सवारी में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला,पूर्व रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल,पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, जवाहर व्यायाम शाला के वैभव जाट,गौरव जाट,विकास कोठरी,संजय चौधरी, प्रवीण सोनी,मदन सोनी,मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!