रतलाम / शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट ने 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्हास के साथ मनाया | साथ ही इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा विजय तिरंगा रैली भी निकल गई |


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमावात ने सभी बच्चों को देश के लिए समर्पण की भावना रखने की बात कही एवं उनका उत्साह वर्धन किया| इस कार्यक्रम में अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमावत,MD नीलिमा कुमावत ,अनिमेष कुमावत, नीरज गुप्ता, नंदकिशोर जांगिड़, राहुल कुमावत ,डॉ विकास जैन, नंद किशोर ,आदर्श द्विविदी आदि स्टाफ उपस्थित रहे l डायरेक्टर राकेश कुमावत ने सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को लड्डू वितरित किए ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!