रतलाम / निलंबित राशन दूकान की बहाली के बदले पंद्रह हजार की रिश्वत मांगने वाले कनिष्ट खाद्य आपूर्ति अधिकारी को लोकायुक्त ने 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार पिपलोदा के ग्राम अरनिया गुर्जर निवासी देवीसिंह गुर्जर ने लोकयुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह को आवंटित उचित मूल्य की दुकान किसी कारणवश निलंबित कर दी गई थी. उक्त उचित मूल्य की दुकान पर आवेदक की पत्नी पार्वती देवी समूह की सचिव एवं विक्रेता है. उक्त उचित मूल्य की दुकान की निलंबन से बहाली के लिए कनिष्ठ खाद आपूर्ति अधिकारी जावरा प्रेम कुमार अहिरवार के द्वारा 15000 की रिश्वत मांगी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया.शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी राजेश पाठक के द्वारा आठ सदस्य ट्रैप दल का गठन कर आज 14 अगस्त 2024 को ट्रेप का प्लान कर प्रेम कुमार अहिरवार को रिश्वत की राशि ₹4000 लेते हुए उसके जावरा स्थित शासकीय घर पर लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
ट्रैप की कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक सेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश, आरक्षक उमेश जाटव,आरक्षक मोहम्मद इसरार,आरक्षक श्याम शर्मा, थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!