रतलाम / जिस विभाग में जिंदगी निकल गई तथा जहां से उन्हें बहुत कुछ मिला तो उस संस्था की सेवा से जाते समय कुछ करना चाहिए इसी भावना के साथ एकीकृत शासकीय नव उन्नत माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका ने स्कूल में अध्यनरत बच्चों व स्टाफ के लिए सेवा गतिविधि की l सेवानिवृत्ति की पश्चात कोई भी व्यक्ति अपना जीवन सुकून से गुजारता है किंतु जहां पर उसने लंबे समय तक अपने जीवन का समय बिताया तथा विद्यार्थियों को उन्नति के लिए पढाया और सेवानिवृत्ति के समय स्कूल के विद्यार्थियो को कुछ देकर जाए ऐसे बिरले उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं.

ऐसा ही उदाहरण शासकीय नव उन्नत माध्यमिक विद्यालय हाथी खाना में कार्यरत शिक्षिका आशा तिवारी ने प्रस्तुत किया. उन्होंने अपनी 40 साल की सेवा के बाद स्कुल परिसर में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में स्कूल को 2 ग्रीन बोर्ड ,विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स की पूरी किट , कुर्सिया व तथा अन्य उपयोगी सामग्रियां प्रधान अध्यापिका नीता अग्रवाल व बच्चों को भेंट की। इस सामग्री को स्कूल के बच्चों के शिक्षण कार्य में लिया जाएगा जिससे बच्चों को और बेहतर तरीके से बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके तथा वे भविष्य में कुछ कर गुजर सके। तिवारी के पुत्र प्रतीक जयपुर में तथा बेटी प्राची अमेरिका में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है । इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका नूतन मजावदिया गुप्ता,वंदना व्यास ,पूनम बिंदल, मलका खान, जनशिक्षक राजेश स्वर्णकार, यशवंत खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। संचालन रानी जोशी ने व आभार नूतन मजावदिया ने माना ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!