रतलाम / रेलवे के सतर्क कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता के साथ यात्रियों के हाव भाव को देखकर व किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उनसे पूरी जानकारी लेते है तथा अपनी सूझबूझ के साथ परिस्थि्ति के अनुसार उम्दा कार्य कर रहे हैं।

वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेलकर्मी पूरी तरह सतर्क हैं तथा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभा रहें हैं। ट्रेन 12919 के एस-6 में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही एक छोटी बच्ची के गलती से दूसरे कोच में चली जाती है व वहॉं जब वह अपने परिवार को नहीं देखती है तो वह रोने लगी । संत हि‍रदाराम नगर स्टेशन पर एस-1 में ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ राहुल सिंह राठौर एवं मनेश कुमार ने बच्ची से उसके कोच नम्बर एवं उसके माता पिता का नाम पूछा तो वो कुछ भी बता नहीं पाई।
दोनों चेकिंग स्टाफ द्वारा मानवता का परिचय देते हुए सभी कोच में बच्ची को लेकर गए एवं भोपाल स्टेशन पर एस-6 कोच में बच्ची को उसके माता पिता से मिलवाया। इस यात्री के परिवारजनों ने रेलवे स्टाफ की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!