रतलाम / तेरापंथ धर्म संघ के नवम आचार्य एवं जन जन की आस्था के केंद्र आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत आंदोलन एवं सेवा प्रकल्प के अंतर्गत रतलाम अणुव्रत समिति के द्वारा पर्यावरण की शुद्धि एवं सेवा प्रकल्प में वार्ड क्रमांक दस की पार्षद अनीता असावा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम विरियाखेड़ी स्थित वृधा आश्रम में किया गया एवं सेवा कार्य में बुजुर्गो को भोजन करवाया गया।

इससे पहले सभी सदस्यों ने बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अणुव्रत समिति पूर्व अध्यक्ष रवि जैन एडवोकेट, संगीता मुणत, जीवन मुणत, अशोक मेहता, रत्नाजी भटेवरा,तेरापंथ सभा सदस्य निपुण कोठारी, विकास भांगू महिला मंडल सदस्य अनीता मंडोत, ममता गांधी एवं तेरापंथ युवक परिषद सदस्य प्रवीणकोठारी, पियूष दख उपस्थित थे अणुव्रत समिति अध्यक्ष ज्योति पीपाड़ा ने पार्षद अनीता असावा एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया एवं अंत में अणुव्रत समिति मंत्री ज्योति दख ने आभार माना उक्त जानकारी अणुव्रत समिति सह मंत्री विशाल भांगू ने दी l

By V meena

You missed

error: Content is protected !!