जावरा-भोपाल/ गोवंश वध प्रतिषेध कानून को सख्त बनाया जाकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाना चाहिए।जावरा जैसी घटनाओ पर रोकथाम के लिए कड़े रुख अपनाया जाना चाहिए।
उक्त बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विधानसभा में चर्चा में कही । विधानसभा में गोवंश वध प्रतिषेध विधेयक संशोधन को चर्चा उपरांत पारित किया गया।विधायक डॉ पांडेय ने बीते दिनों जावरा में शंकर मंदिर के बाहर गोवंश का कटा सिर फेकने से हुए तनाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह षड्यंत्र योजनाबद्ध ढंग से सोची समझी साजिश रचकर सम्भवतः किया गया है ,इसकी सम्पूर्ण जांच कर ऐसे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए।दोषियों को आजीवन कारावास व मृत्यु दंड तक दिया जाना चाहिए।।पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने अधिनियम पर संशोधन प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि गोवंश अवैध परिवहन के वाहन को जब्त करने का अधिकार रहेगा।आपने विधायक डॉ पांडेय के प्रस्ताव को गम्भीरता से विचार कर कार्यवाही करने की बात कही।। ——-