रतलाम / जिले के एक नायब तहसीलदार द्वारा फेसबुक पर किए गए वीडियो शेयर के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत की गई है. शिकायत मे नायाब तहसीलदार के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई.
मामला आलोट का है. आलोट मे पदस्थ नायब तहसीलदार मेहमूद अली द्वारा वर्ष 2022 और 2023मे अपनी फेसबुक पर कोई वीडियो शेयर किए गए थे. इन वीडियो को देखने के बाद आलोट के भाजपा नेता और नगर पंचायत आलोट के उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह सोलंकी ने कल एक लिखित शिकायत पुलिस थाना आलोट मे की.
शिकायत मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा की 2 जुलाई 2024 को जब वह फेसबुक चला रहै थे तो मैंने मेहमुद अली नायब तहसीलदार आलोट की फेसबुक आईडी से जो उन्होने वर्ष 2022 व 2023 में विडीयो शेयर किये थे वह देखे। उन विडीयो को देखने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई। विडीयो में देश के प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को अपमानित करने वाली बाते हैं। विडीयो विभिन्न जाति धर्मो में वेमनस्यता फैलाने व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर भी भाजपा पर झुठे दोषारोपण कर पार्टी की छवि भी खराब करने का काम किया है। उक्त विडीयो स्वयं मेहमुदअली ने एक नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए शेयर किये हैं। जिससे पार्टी की एवं संघ की छवि खराब करने का कार्य किया हैं।
शिकायत मे बताया गया की 2 जुलाई 2024 को पुलिस थाना आलोट पर जब मै रिपोर्ट करने के लिये गया तो इस बात की जानकारी नायब तहसीलदार महमुद अली को लग गई और उन्होने अपने मोबाईल से उक्त आपत्तीजनक विडीयो डिलीट कर दिये तथा सभी को अनफ्रेंड करके फेसबुक आईडी लॉक कर ली और साक्ष्य को भी मिटाने का काम किया है। शिकायत मे मांग की गई की नायब तहसलीदार के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाये.