भोपाल
/ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप से मंत्रालय में खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और श्री काश्यप का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सांसद श्री पाटिल ने बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा में 18 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहे पावरलूम क्लस्टर, ग्राम सुखपुरी में 155 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन टेक्सटाइल क्लस्टर और ग्राम निंबोला में 56 एकड़ क्षेत्र में बन रहे पावरलूम क्लस्टर की प्रगति और संभावनाओं पर चर्चा की। इन क्लस्टरों में लगभग 1100 करोड़ का पूंजी निवेश होने तथा करीब 12000 लोगों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है।

error: Content is protected !!