रतलाम यात्री ट्रेन में यात्रियों से राशि मागने वाले वाले किन्नरों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की तो किन्नर प्रदर्शन पर उतर आए। किन्नरों ने पहले आरपीएफ थाने पर हंगामा किया फिर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में आकर हंगामा किया। किन्नरों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक से मुलाकात के बाद मिले आश्वाशन के बाद हंगामा बंद किया गया।

घटनाक्रम मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ था जो दोपहर तक जारी रहा। सुबह रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रैन में यात्रियों से राशि मांगने वाले एक किन्नर को आरपीएफ ने पकड़ा और पूछताछ के लिए आरपीएफ थाने लेकर आई। यहां उस किन्नर ने मोबाइल लगाकर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर में थाने पर कई किन्नर आ गए। यहां पर किन्नरों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। बताया जाता है कि कुछ किन्नर तो रेल पटरी पर जाकर बैठ गए थे। किसी तरह से किन्नरों को समझा कर रेल पटरी से हटा कर थाने लाया गया। यहाँ पर विरोध करने वाले किन्नरों को जब कार्रवाई रोकने का कोई आश्वाशन नही मिला तो सभी किन्नर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय आ गए। यहां किन्नरों ने जोर जोर से तालिया बजाकर हंगामा किया। मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से शांत किया। किन्नर गुरु काजल ने मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार से मुलाकात की।मुलाकात में मिले आश्वाशन के बाद किन्नर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय से गये। किन्नर हंगामे के बाद कुछ देर तक मण्डल रेल प्रबधक कार्यालय में फर्श पर बैठ कर तालिया भी पीटते रहे थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!