रतलाम / ढाबे से खाना खाकर घर लोट रहे युवकों पर हमला कर घायल करने वाले चार बदमाशो को पुलिस ने पकड़ लिया है।बदमाशो से हमले में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

3 मई.2024 कि रात्री में विंध्यवासिनी कालोनी कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा पर फरियादी आरिफ पिता अय्युब खान मेवाती निवासी हरथली, सुनिल पाटीदार व अजय पाटीदार निवासी हरथली पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाब्बा) पर खाना खाकर घर जाने के लिये ढाबे से बाहर आये तब ढाबे पर काम करने वाले लडको द्वारा गाली गलौच कर फरियादी से विवाद करने लगे।

सुनील पाटीदार ने फोन करके संजय पाटीदार शंकरगढ रतलाम को वहा बुलाया गया। उसके बाद विवाद बड़ने आरोपी करण गुर्जर, संदीप गुर्जर व आकाश गुर्जर व संतोष प्रजापत एवम इनके 03 अन्य अज्ञात साथियों द्वारा फरियादी आरिफ खान, सुनील पाटीदार, अजय पाटीदार एवं संजय पाटीदार के साथ चाकू, बेसबॉल के डंडों से जानलेवा हमला कर मारपीट की गई। मारपीट कर सभी आरोपी ढाब्बे से भाग गये, फरियादी की सूचना पर थाना दिनदयाल नगर में धारा 294,323,147,148,149,307,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर अर्जुन सेमलिया तथा थाना प्रभारी माणकचौक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पृथक पृथक टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा प्रभावी सूचना संकलन तथा सायबर तकनिकी साक्ष्यों का संकलन कर आरोपीगण के संभावित ठीकानों पर लगातार दबीश देकर मात्र 24 घण्टे के भीतर 04 आऱोपी को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीयो से पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त 2 खटकेदार चाकू तथा दो बेसबाल डंडें को घटनास्थल के पास ही अलग अलग स्थान पर छुपाकर रखे स्थान से आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किया गया। घटना के अन्य फरार आऱोपी कि पतासाजी जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-

1.करण पिता गोपाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी कनेरी ।
2.संदिप पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी हिम्मत विहार कालोनी ।
3.संतोष पिता नारायण प्रजापत उम्र 36 वर्ष निवासी ओसवाल नगर ।
4.पंकज पिता राजु गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी कनेरी रतलाम ।

जब्त सामग्री –

घटना में प्रयुक्त हथियार- दो चाकु, दो बेसबाल के डंडे , विधिवत जप्त किया गया ।

सराहनीय भूमिका-

निरी. अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी डीडीनगर, निरी.रणजीत सिंगार थाना प्रभारी माणकचौक, उनि.शांतिलाल चौहान, उनि. कांतिलाल सोनार्थी, आर. जितेंद्र, पवन जाट, राहुल पाटीदार, मकनसिंह, संदिप कुमावत, की मुख्य भुमिका रही है ।

By V meena

error: Content is protected !!