रतलाम / विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने आज रतलाम शहर के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों का अवलोकन किया। उनका रतलाम दौरा मुख्यतः विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाओ के संचालन हेतु नवीन परीक्षा केन्द्रों की स्थापना को लेकर रहा तथा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में काॅलेज के विद्यार्थी जो नवीन मतदाता होते है, उनको लोकतंत्र के इस पर्व पर किस तरह मतदान हेतु जागरूक किया जाय पर केंद्रित रहा।

रतलाम शहर के शासकीय महाविद्यालय के अवलोकन के पश्चात् कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय एस.एस.आई.टी. कालेज पहुॅचे, जहाॅ उन्होने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं संचालकों से भेंट की तथा अधिक से अधिक मतदान हो सके, इस संबंध में शपथ दिलवाई।

तत्पश्चात् कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय प्रथम बार सालाखेड़ी स्थित राॅयल कैम्पस पहुॅचे, जहां राॅयल काॅलेज के स्टाॅफ डॉ.प्रवीण मंत्री, डी आर पुरोहित , डॉ.आर के अरोरा आदि ने उनका स्वागत किया गया। कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने राॅयल काॅलेज को विक्रम विश्वविद्यालय का परीक्षा केन्द्र बनाये जाने संबंधी दृष्टिकोण से काॅलेज की अधोसंरचना का अवलोकन किया।

कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के इस रतलाम दौरे में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅं. वाय.के. मिश्रा, शा. स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅं. आर.के. माथुर, शा. कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुरेश कटारिया, एस.एस.आई.टी. काॅलेज के संचालक विम्पी छाबड़ा, योगेन्द्र सागर काॅलेज के संचालक उमेश शर्मा, अरिहन्त काॅलेज के प्रशासक आकाश खाण्डेकर आदि उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!