रतलाम ivnews
मेडिकल स्टोर के संचालक से अवैध रूप से एक करोड़ रुपये की मांग कर धमकाने व मारपीट करने के मामले में सैलाना विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के बाहुबली ( पुलिस के अनुसार) विधायक कमलेश्वर डोडियार को न्यायालय से  अग्रिम जमानत  मिल गई है। विधायक कमलेश्वर डोडियार को  एमपी-एमएल कोर्ट इंदौर से अग्रिम जमानत मिल है। इस मामले में विधायक प्रतिनिध दशरथ डिंडोर को पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है। अग्रिम जमानत मिलने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार के वकील  ने लगाए रतलाम पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

  सैलाना पुलिस को  मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय निवासी बाजना ने शिकायत की थी कि उनके मोबाइल फोन पर 19 फरवरी 2024 को किसी व्यक्ति ने दो-तीन बार काल किए थे। उन्होंने काल करने वाले से पूछा था कि आप कौन बोल है तो उसने यह कहकर फोन काट दिया था कि बाद मेंबताऊंगा। कुछ देर बाद उनके कर्मचारी अंकेल चारेल के फोन पर काल आया था, काल करने वाले ने कहा था कि वह विधायक कमलेश्वर डोडियार बोल रहे हैं एक्सपायरी व नकली दवा बेचने का आरोप लगाया थ।
सैलाना थाने पर कमलेश्वर डोडियार व दशरथ डिंडोर के खिलाफ 29 फरवरी 2024 को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में विधायक की तरफ से एमपीएमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
विधायक कमलेश्वर डोडियार की तरफ से आवेदन प्रस्तुत कर कहा गया कि उन्होंने कोई घटना नहीं की है। उन्होंने और उनके किसी अन्य सहयोगियों द्वारा कोई राशि की मांग नहीं की गई। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों एवं दवा दुकान की आड में अवैध क्लिनिक चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री व अधिकारियों को पत्र लिखे थे।
झोलाछापों के प्रमुख तपन राय ने*अपने बचाव में एसपी को उनके खिलाफ लिखित शिकायत की थी। बगैर जांच के प्रकरण में उन्हें मुख्य आरोपित बनाया गाय है। उन्हें झूठा फंसाया गया । उनके द्वारा तपन राय या उनके अन्य किसी सहयोगी से कई राशि नहीं मांगी, न ही गाली-गलोच, झूमाझटकी व मारपीट की गई। वहीं पुलिस की तरफ से केस डायरी के साथ कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ दर्ज 13 मामलों की सूची पेश की गई।
अभियोजन पक्ष ने भी आपत्ति ली। सुनवाई के बाद न्यायालय ने कमलेश्वर डोडियार को अग्रिम जमानत देने के आदेश दिए। कमलेश्वर डोडियार की तरफ से पैरवी अधिवक्ता सिद्धार्थ गुप्ता ने की।
विधायक के अधिवक्ता सिद्धार्थ गुप्ता ने तो  इस मामले में  रतलाम एस पी राहुल लोढ़ा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए । उन्होंने कहा की विधायक कमलेश्वर को पुलिस ने बाहुबली विधायक बताया। श्री गुप्ता ने कहा की एसपी  माफिया, व्यापारियों और सीडिकेंट के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने एसपी  को भाजपा का एजेंट भी बताया।  अधिवक्ता श्री गुप्ता ने कहा की  जिन आधारों पर विधायक कमलेश्वर डोडियार को जमानत दी गई वह अन्य विधायकों के लिए एक रूलिंग बन गई है।

error: Content is protected !!