जावरा/ महिला सशक्त होगी तो समाज व राष्ट्र सशक्त होगा।आजीविका मिशन ने स्व सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक आंदोलन चलाया जो ग्रम्मीण स्तर पर निरंतर सफल हो रहा है।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को लखपति दीदी के रूप में पूरा करने की दिशा में राज्य शासन प्रयासरत है।

उक्त विचार विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  द्वारा आयोजित  ग्राम रिंगनोद में स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह में अतिथि के रूप में व्यक्त किये।समारोह में 14 ग्राम पंचायत अंतर्गत 28 ग्राम के 33 स्वयं सहायता समूह की लगभग 330 महिलाओं को रुपए 2 करोड़ 19 लाख के ऋण स्वीकृत करते हुए स्व रोजगार प्रदान किया गया ताकि वह सशक्त बन सके एवं परिवार खुशहाल हो सके। 

इस अवसर पर डॉ पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार का प्रमुख उद्देश्य है कि देश के विकास में 50% भागीदारी महिलाओं की हों। मध्य प्रदेश राज्य की कुल आबादी लगभग 8 करोड़ में से  लगभग ढाई करोड़ महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं द्वारा जोड़ा गया है तथा निरंतर संपूर्ण मातृशक्ति को जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।स्वागत भाषण जिला अग्रणी प्रबंधक रतलाम  दिलीप सेठिया द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत रतलाम अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल , नगर पालिका जावरा की सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख  संतोष कुमार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक  जयप्रकाश सिंह चौहान, ग्राम रिंगनोद के सरपंच श्री यूसुफ खान पठान एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश बगड़ द्वारा भी संबोधित किया गया।कार्यक्रम में  हुकम सिंह आंजना,  विजय शर्मा, सेंट्रल बैंक से  अमित शर्मा, त्रिलोक सांखला भी उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!