रतलाम iv न्यूज

शराब के नशे में रहकर अपनी आदिवासी संस्कृति और परंपरा को जीवित करते रहते तो कभी आपराधिक गतिविधियों के कारण सुर्खियों में रहते लेकिन जब जिम्मेदारी मिली तो कुछ समझ में आया और अब समाज की बुराइयों को दूर करने की सलाह देने में आगे रहने लगे । समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए सबसे पहले खुद से शुरुआत करते हुए शराब पीना छोड़ दिया।

ये शख्स है आदिवासी विकास खंड सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने निर्वाचन क्षेत्र में गए विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा मैने शराब पीना छोड़ दी है, आप लोग भी शराब पीना छोड़ दो। शराब घर परिवार और इंसान को बर्बाद कर देता है। विधायक ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब ऐसे बाटती है जैसे दूध बाट रहा है। अवैध शराब भी बंद करवानी है। विधायक बनने के बाद कमलेश्वर डोडियार ने ग्रामीणों को जागरूक करना भी शुरू किया है और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब सहित अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश देते आ रहे हैं। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा जब में हवाई जहाज में सफर करता हूं तो वहां तमाकु खाना भी प्रतिबंध है तो हम घर में भी बीड़ी तमाकू का उपयोग क्यों करे। इस नशे को भी बंद करके हम सुधर सकते हैं। हमे अपने बच्चो को आंगन वाडी में भेजना चाहिए वहां पौष्टिक आहार मिलता है वह बच्चे खाए और बुरी आदतों से दूर रहें। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस से भी कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब और अवैध गतिविधियों को पुलिस को भी सख्ती से रोकना पड़ेगा , शराब से ही अपराध की शुरुआत होती हैं।

error: Content is protected !!