रतलाम/

अपने दो साथियों के खिलाफ की गई जिला बदर की करवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर आदिवासियों ने क्लेक्टर कार्यालय परिसर में ग्राम सभा कर कलेक्टर को निर्णय से अवगत कराया। सेकडो आदिवासियों से कलेक्टर ने जमीन पर उनके बीच बैठकर बात की ओर उनके साथ जय जोहार का नारा भी लगाया। कलेक्टर ने आदिवासियों को जिला बदर की करवाई निरस्त कराने के लिए न्यायालय में कारवाई करने की बात कही।

आदिवासी क्षेत्र में जल , जंगल और जमीन जैसे अधिकारो की मांग करने वाले दो आदिवासी युवा विलेश खराड़ी और वी पी हारी को कुछ माह पहले तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिला बदर कर दिया जाता था। आदिवासी समाज के दो लोगो पर की गई जिला बदर की कार्यवाही से आदिवासी समाज आक्रोषित हो गया था।

सोमवार को आदिवासी समाज के मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोग रतलाम में एकत्रित हुए ।आंबेडकर ग्राउंड पहुंचे लोग हाथो में पट्टियां लिए थे। पट्टीयो में जिला बदर किए गए दोनो आदिवासी युवकों के फोटो भी लगे थे। एकत्रित आदिवासी जय जोहार के नारे के साथ अपने समाज के लोगो पर की गई जिला बदर की कार्यवाही को वापस लेने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे थे।


दोपहर बाद आदिवासी समाज के ये लोग रैली बना कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन कलेक्टर को ही देने की मांग करते हुए आक्रोषित लोग कलेक्टर कार्यालय परिसर में ही बैठे रहे । बाद में कलेक्टर भास्कर लक्षाकार बाहर आए और अक्रोशित लोगो के बीच ही आकर बैठ गए, कलेक्टर ने सारी बातें सुनी और फिर ज्ञापन लिया । कलेक्टर भास्कर लक्षाकर ने आदिवासियों के साथ मिलकर जय जोहार का नारा भी लगाया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!