रतलाम iv न्यूज

रतलाम जिले में भाजपा की राजनीति के परस्पर दो विरोधियों ने आज एक दूसरे को मिठाई खिलाई और स्वागत किया। यह दृश्य था पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास का और मोका था रतलाम विधायक और केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के सपरिवार पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर पहुंचने का। केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर आए मंत्री चेतन्य काश्यप का कोठारी के निवास पर पहुंचने पर पूर्व गृहमंत्री श्री कोठारी ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। पुष्पहार से स्वागत के बाद दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। वैसे भाजपा भी राजनीति में देखा जाए तो दोनो नेता एक दूसरे को निशाने पर रखते आए हैं जिससे भाजपा में गुटबाजी पनपती रही और इस गुटबाजी का मजा कार्यकर्ता लेते रहे जो वक्त के साथ बदलती राजनीति में नेताओ के पाले भी बदलते रहे । लेकिन भाजपा के कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी और हाल ही में मंत्री बने चेतन्य काश्यप जब मिलते हैं तो अवसरवादी कार्यकर्ताओ के मुंह उतरते नजर आते हैं की कहीं दोनो नेता एक राग नही अलापने लगे , ऐसे में उन कार्यकर्ताओ की मजबूरी प्रकट होती नजर आती हैं। दोनो नेताओ के बीच राजनेतिक कड़वाहट के चलते दूसरी बार पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने अपने हाथो से मंत्री काश्यप का मुंह मीठा करवाया तो चौराहों की चर्चाओं में शीत लहर के बीच भाजपा की राजनीति में गर्माहट आने लगी । इतना ही नहीं मिडिया से चर्चा करते हुए मंत्री चेतन्य काश्यप ने पूर्व मंत्री कोठारी को पार्टी का वरिष्ठ नेता और अपना मार्गदर्शन बताते हुए कहा कोठारी जी से उनका पारिवारिक रिश्ता है, अब मंत्री बना कर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह कोठारी जी के मार्गदर्शन और अनुभव का लाभ लेते हुए उन्होंने पूरा करेगे। इस दौरान भजपा नेता महेंद्र कोठारी, मनोहर पोरवाल, मयूर पुरोहित, निलेश जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By V meena

error: Content is protected !!