रतलाम iv news

प्रदेश सहित जिले में कमल खिल गया है। रतलाम जिला तो कांग्रेस मुक्त हो गया है। जिले में 4 सीट पर भाजपा को जीत दिलाई गई है। रतलाम से चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण से मथुरा लाल डामर, जावरा से डा. राजेंद्र पांडे और आलोट से चिंतामण मालवीय के अलावा सैलाना से निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीते है। मतगणना स्थल पर चक्र वार घोषणा होते ही कार्यकर्ताओ का जोश चरम पर पहुंच गया था, बाहर ढोल बजाने और झंडे लहराकर आतिशबाजी की जा रही थी। जिले के साथ ही प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओ का जोश चरम पर रहा । विजय रहे उम्मीदवारों के कार्यकताओं ने जश्न मनाते हुए जुलूस निकाला। रतलाम शहर उम्मीदवार चेतन्य काश्यप की जीत का जुलूस मतगणना स्थल से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्टेशन रोड स्थित निवास पर पहुंचा । जावरा बीजेपी उम्मीदवार डा राजेंद्र पांडे के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाला और जावरा पहुंचे । रतलाम ग्रामीण उम्मीदवार मथुरा लाल डामर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाला और ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे । आलोट सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामन मालवीय की जीत पर कार्यकर्ताओ ने जुलूस की शक्ल में आलोट पहुंचे । सैलाना सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीते और जुलूस लेकर सैलाना पहुंचे ।

  • ये रहे परिणाम
    रतलाम जिले में हार-जीत का अंतर
  • 219-रतलाम ग्रामीण – भाजपा के मथुरालाल डामर 34324 से जीते ।उन्हें 102968 मत मिले ,कांग्रेस को 68644 ।
  • 220-रतलाम शहर – 60708 से भाजपा के चैतन्य कश्यप जीते । उन्हें 109656 और कांग्रेस को 48948 मत मिले ।
  • 221-सैलाना – निर्दलीय कमलेश्वर डोडियार 4618 से जीते। उन्हें 71219 ,कांग्रेस को 66601 और भाजपा को 41584 मत मिले।
  • 222-जावरा -भाजपा के डॉ पांडे 26021 से जीते ।उन्हें 92019 मत ,कांग्रेस 65998 जीवनसिह को 40766 मत मिले ।
  • 223- आलोट – भाजपा के डॉ चिंतामणि मालवीय 68884 मतों से जीते ।उन्हें 106762 प्रेमचंद गुड्डू को 37878 कांग्रेस को 33565 मत मिले।
  • सैलाना में नही चला जादू
    जिले के सैलाना में भाजपा और कांग्रेस को पराजित कर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीता है। चुनाव परिणाम आते ही कहा जा रहा था कि सीएम शिवराज सिंह की लाडली बहन योजना ने भाजपा को बंपर जीत दिलवाई है। मोदी मैजिक के साथ इस योजना ने भी भाजपा की पुनः वापसी करवाई है लेकिन सैलाना में लाडली बहना ने भले ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाया हो लेकिन इसका लाभ इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल को नहीं मिल सका यहां स्वय लाडली बहना को चुनाव हरवा दिया है। जब की इस लाडली बहना के लिए स्वय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां आकर चुनावी सभा ली थी फिर भी वे परिणाम प्रभावित नहीं कर सके।
error: Content is protected !!